विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की ओमान यात्रा

प्रश्न- हाल ही में 17-18 फरवरी, 2015 के दौरान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज किस देश की यात्रा पर रहीं?
(a) बहरीन
(b)संयुक्त अरब अमीरात
(c) ओमान
(d)श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 17 से 18 फरवरी, 2015 के दौरान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ओमान के विदेश मंत्री युसुफ बिन अलावी बिन अब्दुल्लाह के निमंत्रण पर ओमान की आधिकारिक यात्रा पर रहीं।
  • उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की खाड़ी क्षेत्र की यह तीसरी यात्रा है।
  • इससे पहले वह विगत वर्ष सितंबर में बहरीन और नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा कर चुकी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत और ओमान के बीच घनिष्ट एवं मैत्रीपूर्ण संबंध है जो व्यापक जन दर जन संपर्क तथा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधारित है।
  • विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने अपनी ओमान यात्रा के दौरान, दोनों देशों की राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा सुरक्षा एवं जन दर जन संपर्कों की समीक्षा की।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013-14 में 5.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक द्विपक्षीय व्यापार के साथ खाड़ी क्षेत्र में ओमान भारत का एक महत्वपूर्ण व्यापार साझेदार है।
  • गौरतबल है कि 7 लाख से अधिक भारतीय ओमान में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं। वे ओमान में सबसे बडे प्रवासी समुदाय हैं।
  • उल्लेखनीय है कि सूर में ‘ओमान-भारत उर्वरक कंपनी’तथा मध्य प्रदेश के बीना में‘भारत-ओमान रिफाइनरी’दोनों देशों के बड़े संयुक्त उद्यम हैं।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.mea.gov.in/outgoing-visit-info.htm?2/752/Official+visit+of+External+Affairs+Minister+to+Oman+February+1718+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?24783/External+Affairs+Ministers+Remarks+at+the+Interaction+with+the+Indian+Community+in+Muscat+February+17+2015
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?24781/Official+visit+of+Minister+of+External+Affairs+and+Overseas+Indian+Affairs+to+the+Sultanate+of+Oman
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?24777/Transcript+of+Media+Briefing+by+Official+Spokesperson+February+13+2015