विश्व रेडियो दिवस

प्रश्न- ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 फरवरी
(b) 13 फरवरी
(c) 16 फरवरी
(d) 14 फरवरी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 फरवरी, 2015 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व रेडियो दिवस’ (World Radio Day) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ का मुख्य विषय (Theme)- ‘युवा और रेडियो’ (Youth and Radio) है।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2011 में यूनेस्को जनरल कांफ्रेंस (UNESCO General Conference) ने 13 फरवरी को ‘वर्ल्ड रेडियो डे’ मनाने की घोषणा की थी।
  • गौरतलब है कि 13 फरवरी, 1946 को संयुक्त राष्ट्र रेडियो (United Nations Radio) की स्थापना हुई थी।
  • उल्लेखनीय है कि रेडियो दुनिया की आबादी के 95 प्रतिशत तक पहुंचने की क्षमता के साथ, सबसे अधिक प्रचलित जनमाध्यम है।
  • उल्लेखनीय है कि लगभग 51,000 रेडियो स्टेशन विश्वभर में अपनी सेवायें प्रदान कर रहे हैं। वैश्विक ऑनलाइन रेडियो राजस्व 827 मिलियन डॉलर के करीब है।
  • 35 देशों में किए गये अध्ययन में यह पाया गया है कि आधी आबादी से भी अधिक लोग प्रतिदिन रेडियो सुनते हैं।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://www.diamundialradio.org/?q=en
http://www.diamundialradio.org/images/wrd-info-final-en.pdf