विकासशील डिजिटल भुगतानों पर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट आरबीआई को सौंपी

Nandan Nilekani-led panel on digital payments submits report to RBI
प्रश्न-17 मई, 2019 को किसकी अध्यक्षता में विकासशील डिजिटल भुगतानों पर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट आरबीआई को सौंपी?
(a) एच.आर.खान
(b) अरुणा शर्मा
(c) उषा थोराट
(d) नंदन नीलकेणी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 17 मई, 2019 को विकासशील डिजिटल भुगतानों पर गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट भारतीय रिजर्व बैंक को सौंपी।
  • ज्ञातव्य है कि आरबीआई ने 8 जनवरी, 2019 को यूआईडीएआई के पूर्व अध्यक्ष नंदन नीलकेणि की अध्यक्षता में विकासशील डिजिटल भुगतानों पर एक उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया था।
  • इस समिति का उद्देश्य भुगतानों के डिजिटलीकरण को बढ़ावा और डिजिटलीकरण के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना था।
  • समिति ने विभिन्न हिताधिकारियों के साथ-विचार-विमर्श सहित अपने विचार रखते हुए यह रिपोर्ट आरबीआई को सौंपी।
  • आरबीआई समिति की सिफारिशों की जांच करेगा और हाल ही में प्रकाशित अपने भुगतान प्रणाली विजन 2021 में, जहां कही भी आवश्यक हो, कार्रवाई बिंदुओं को कार्यान्वयन के लिए सूचीबद्ध करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/nandan-nilekani-committee-submits-report-on-payments-to-rbi/articleshow/69376839.cms

https://www.moneycontrol.com/news/business/nandan-nilekani-led-panel-on-digital-payments-submits-report-to-rbi-3988911.html