विकलांगजनों के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

1 st International Film Festival For Persons with Disabilities

प्रश्न-हाल ही में विकलांगजनों के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) जयपुर
(c) पणजी
(d) मुंबई
उत्तर-(a)

संबंधित तथ्य

  • 1-3 दिसंबर, 2015 के मध्य विकलांगजनों के लिए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (1st International film Festival For Persons with Disabilities) का आयोजन सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में किया गया।
  • मराठी फिल्म ‘येलो’ के प्रदर्शन के साथ फिल्म महोत्सव का शुभारंभ किया गया तथा ‘मार्गेटा विथ ए स्ट्रा’’ महोत्सव की समापन फिल्म रही।
  • इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने विकलांगजनों के सशक्तिकरण के लिए ‘सुगम्य भारत अभियान’ (Accessible India Campaign) का शुभारंभ किया।
  • महोत्सव में निम्नलिखित श्रेणियों में महत्वपूर्ण पुरस्कार प्रदान किए गयेः-
    सर्वश्रेष्ठ फिल्म (फीचर)-चोटोदर चोबी
    सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री (फीचर)-एल्गोरिथ्म्स
    सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री – गूंगा पहलवान
    सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म- फिंगरट्रिप
    सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्देशक-अमृता दास गुप्ता (द न्यू गर्ल इन क्लास)
    सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म निर्देशक-जूलिया कोलोइनाकोवा (प्रिडेटर्स ऑफ ट्रांसलवेनिया-यह समारोह में किसी विकलांग फिल्म निर्माता की एकमात्र प्रदर्शित फिल्म थी)।
  • महेश लिमाये को येलो फिल्म के निर्देशक के तौर पर विशेष जूरी मेंसन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/mbErel.aspx?relid=130137
https://filmfreeway.com/festival/IFFPD
https://www.facebook.com/pages/1st-International-Film-Festival-For-Persons-With-Disabilities/1097663783596825
http://www.jamuura.com/blog/chotoder-chobi-algorithms-yellow-win-at-iffpd/