केंन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा जापान के साथ डीटीएसी समझौते को मंजूरी

Union Cabinet approves DTAC agreement with Japan

प्रश्न-2 दिसंबर, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा किस देश के साथ दोहरा कराधान परिहार अभिसमय (DTAC) समझौते को मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) वियतनाम
(d) ब्राजील
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 02 दिसंबर, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ‘दोहरा कराधान परिहार अभिसमय’ (DTAC) में संशोधन हेतु भारत एवं जापान के मध्य प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर एवं अनुसमर्थन को मंजूरी दी गई।
  • भारत एवं जापान के मध्य वर्ष 1989 में दोहरा कराधान परिहार और राजकोषीय अपवंचन रोकथाम के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किया गया था।
  • इस प्रोटोकॉल से अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैंक सूचनाओं समेत कर मामलों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान में सुविधा होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132363