सुगम्य भारत अभियान

Accessible India Campaign

प्रश्न-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विकलांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करने हेतु राष्ट्रव्यापी ‘‘सुगम्य भारत अभियान’ की शुरुआत किस तिथि को की गई?
(a) 2 दिसम्बर
(b) 3 सितम्बर
(c) 3 दिसम्बर
(d) 30 नवंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2015 को ‘‘विकलांग व्यक्तियों के अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा विकलांग व्यक्तियों को समान अवसर प्रदान करने हेतु राष्ट्रव्यापी अभियान, ‘‘सुगम्य भारत अभियान’’ (Accessible India Campaign) की शुरूआत की गई।
  • इस अभियान की शुरूआत केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत के साथ की गई।
  • इस अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय राजधानी तथा देश के सभी राज्यों के राजधानियों की सभी सरकारी इमारतों को (कम से कम 50 प्रतिशत तक) जुलाई 2018 तक विकलांगों हेतु पूरी तरह सुलभ कराया जाएगा।
  • देश के समस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों तथा रेलवे स्टेशनों (A1, A और B श्रेणी) को जुलाई 2016 तक विकलांग जनों हेतु पूरी तरह सुलभ कराया जाएगा।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय मार्च 2018 तक देश के सरकारी स्वामित्व वाले सार्वजनिक परिवहन वाहकों में कम से कम 10 प्रतिशत तक विकलांग व्यक्तियों हेतु उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा।
  • सरकार द्वारा निर्गत किए जाने वाले समस्त जन प्रमाण पत्रों में कम से कम 50 प्रतिशत को 2018 तक विकलांग व्यक्तियों को सुलभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर 52 व्यक्तियों संस्थाओं को 14 श्रेणियों के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों के सशक्तीकरण हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • इस समारोह में 1700 करोड़ रुपये की लागत से एक विकलांग विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई जो अगले वर्ष कार्य करना प्रारंभ कर देगा।
  • इस अवसर पर एक वेब पोर्टल तथा एक मोबाइल अप्लीकेशन विकलांगजनों की सहायता व सूचना प्राप्ति हेतु शुरू किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=132442