विश्व विकलांगता दिवस

International Day of Persons with Disabilities

प्रश्न-विश्व विकलांगता दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 2 दिसंबर
(b) 1 दिसंबर
(c) 3 दिसंबर
(d) 5 दिसंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 दिसंबर, 2015 को विश्व भर में ‘विश्व विकलांगता दिवस’ (Interrnational Day of People with Disability) मनाया गया।
  • वर्ष 2015 में इस दिवस का मुख्य विषय (them) ‘समावेशन मामले: सभी क्षमताओं के लोगों के लिए उपयोग और सशक्तिकरण’ (Inclusion matters: access and empowerment of people of all abilities) था।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1992 में ‘संयुक्त राष्ट्र’ द्वारा 3 दिसंबर को प्रतिवर्ष ‘विश्व विकलांगता दिवस’ मनाने की घोषणा की गई थी।
  • जिसका उद्देश्य आधुनिक समाज में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के साथ हो रहे भेदभाव को समाप्त करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.un.org/disabilities/default.asp/default.asp?id=111
http://www.idpwd.com.au/3-december/