वर्ष 2017 में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि

Domestic air passenger traffic on the rise in 17.31

प्रश्न-वर्ष 2017 में हवाई यात्रियों की संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(a) 23.18 प्रतिशत
(b) 17.31 प्रतिशत
(c) 20.34 प्रतिशत
(d) 18.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • देश में घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या वर्ष 2017 में पहली बार एक वर्ष में 10 करोड़ के पार पहुंची।
  • वर्ष 2017 में घरेलू मार्गों पर 11 करोड़ 71 लाख 76 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की जो एक रिकॉर्ड है।
  • यह पहली बार है जब किसी कैलेंडर वर्ष में यह आंकड़ा 10 करोड़ से ऊपर पहुंचा है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2016 में हवाई यात्रियों की संख्या 9 करोड़ 98 लाख 88 हजार थी।
  • इस प्रकार वर्ष 2017 में हवाई यात्रियों की संख्या में 17.31 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2016 में देश में विमान से यात्रा करने वालों की संख्या में 23.8 प्रतिशत और वर्ष 2015 में 20.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
  • वर्ष 2014 में यह आंकड़ा 9.70 प्रतिशत था।

संबंधित लिंक
http://dgca.nic.in/reports/Traffic-ind.htm
http://www.madhyamam.com/en/business/2018/jan/24/indias-domestic-air-passenger-traffic-17-december-2017
http://www.timesnownews.com/business-economy/economy/article/domestic-air-passenger-traffic-on-the-rise-in-india-dgca-civil-aviation/191898
http://www.moneycontrol.com/news/business/companies/domestic-air-traffic-up-by-17-69-percent-in-december-2489773.html
http://www.livemint.com/Companies/RHi9FvENDxO1re0jQ6bN3L/Indias-air-traffic-doubles-to-117-million-passengers-in-6-y.html

One thought on “वर्ष 2017 में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि”

Comments are closed.