पहला खादी हाट

First ever 'Khadi Haat' inaugurated in Delhi

प्रश्न-हाल ही में देश के पहले खादी हाट की शुरूआत किस स्थल पर की गई है?
(a) जयपुर
(b) आगरा
(c) नई दिल्ली
(d) पुणे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2018 को 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने देश में ‘पहले खादी हाट’ की शुरूआत की।
  • इसका उद्घाटन 25 जनवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कनॉट प्लेस, नई दिल्ली में किया।
  • इस खादी हाट में उद्यमियों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अपने उत्पादों की प्रदर्शनी करने और उनहें विक्रय करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • यह कलाकारों को बेहतर मंच और आमदनी का स्रोत मुहैया कराएगा।

संबंधित लिंक
http://www.timesnownews.com/india/article/khadi-haat-republic-day-first-innaugrated-delhi-connaught-place-union-minister-of-state-giriraj-singh/193105
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/first-ever-khaadi-haat-inaugurated-in-delhi-118012800427_1.html
https://retail.economictimes.indiatimes.com/news/industry/first-ever-khaadi-haat-inaugurated-in-delhi/62690383