10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2018

10th Chennai Open International Grandmaster Chess Tournament

प्रश्न-25 जनवरी, 2018 को चेन्नई में संपन्न 10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट, 2018 का खिताब किस शतरंज खिलाड़ी ने जीत लिया?
(a) इवान रोजुम
(b) अर्जुन एरिगैसी
(c) तिमुर गारयेव
(d) आर.आर. लक्ष्मण
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अखिल भारतीय शतरंज फेडरेशन (AICF) के निर्देशन में तमिलनाडु राज्य शतरंज एसोसिएशन द्वारा आयोजित 10वां चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट, 2018 संपन्न। (18-25 जनवरी, 2018)
  • स्थलः-जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चेन्नई (तमिलनाडु)
  • पूर्व राष्ट्रमंडल चैंपियन और भारतीय ग्रैंडमास्टर आर.आर. लक्ष्मण ने टूर्नामेंट के 10वें और अंतिम चक्र में 8 अंक प्राप्त करते हुए बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर चैंपियनशिप जीत ली।
  • पांच खिलाड़ियों लक्ष्मण, इवान रोजुम (रूस), तिमुर गारेयेब (अमेरिका), मरात जुमाएव (उज्बेकिस्तान) और अर्जुन एरिगैसी (भारत) के 10 दौर में 8 अंक थे।
  • इस स्थिति में लक्ष्मण को बेहतर टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर विजेता घोषित किया गया।
  • पुरस्कार स्वरूप उन्हें शक्ति समूह डॉ. एन. महालिंगम ट्रॉफी तथा 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।

संबंधित लिंक
http://aicf.in/event/10th-chennai-open-grandmaster-chess-tournament-165764-tn-2018/
http://tamilchess.com/laxman-emerges-as-the-chennai-open-2018-champion/
http://aicf.in/gm-laxman-wins-sakthi-group-dr-n-mahalingam-trophy/