भारत-द.अफ्रीका टेस्ट शृंखला, 2018

Indian cricket team in South Africa in 2017–18

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत-द.अफ्रीका के मध्य खेली गई 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) मोहम्मद शमी
(c) कागिसो रबाडा
(d) वेर्नोन फिलेंडर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय क्रिकेट टीम का द. अफ्रीका दौरा। (5 जनवरी-24 फरवरी, 2018)
  • इस दौरान 3 टेस्ट, 6 वनडे तथा 3 टी-27मैचों की शृंखला खेली जाएगी।
  • तीन टेस्ट मैचों की शृंखला संपन्न। (5-27 जनवरी, 2018)
  • द. अफ्रीका ने 2-1 से टेस्ट शृंखला (फ्रीडम ट्रॉफी) जीत ली।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-वेर्नोन फिलेंडर (द. अफ्रीका), शृंखला में 94 रन एवं 15 विकेट प्राप्त किए।
  • शृंखला में सर्वाधिक रन-विराट कोहली (286 रन)
  • शृंखला में द. अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर तथा कागिसो रबाडा और भारत के मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 15-15 विकेट प्राप्त किए।
  • पहला टेस्ट (5-8 जनवरी, 2018), न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (केपटाउन)।
  • जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में पदार्पण किया।
  • रिद्धिमान साहा एक टेस्ट में 10 कैच लपकने वाले प्रथम भारतीय क्रिकेटर बने।
  • दूसरा टेस्ट (13-17 जनवरी, 2018), सुपरस्पोर्ट पार्क (सेंचुरियन)।
  • भारत के मोहम्मद शमी ने टेस्ट मैच में 100 विकेट प्राप्त किए।
  • चेतेश्वर पुजारा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले प्रथम भारतीय बल्लेबाज बने।
  • लुंगी एन्गिडी अपने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले क्लब में शामिल होने वाले द. अफ्रीका के 23वें गेंदबाज बने।
  • तीसरा टेस्ट (24-27 जनवरी, 2018), वांडरर्स स्टेडियम, (जोहान्सबर्ग)।
  • भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (5/54) ने पहली बार टेस्ट मैच में पांच विकेट (First Five Wicket haul) प्राप्त किए।
  • विराट कोहली बतौर कप्तान टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन (3,456) बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।
  • द. अफ्रीका के डियान एल्गर वर्ष 1992 के बाद टेस्ट मैचों में दो बार बतौर ओपनर नॉट आउट (Carry his bat) रहने वाले प्रथम द. अफ्रीकी क्रिकेटर बने। इससे पूर्व वह वर्ष 2015 में इंग्लैंड के विरुद्ध 118 रन पर नॉट आउट रहे थे।
  • क्रिकेट में Carry the bat or Carry one’s bat) का अर्थ उस ओपनर बल्लेबाज से है जो पूरी टीम इनिंग के समाप्त होने के बाद Dismissed (नॉट आउट) नहीं होता।
  • यह तीन मैचों या उससे अधिक की पहली टेस्ट सीरीज थी, जिसमें शृंखला के प्रत्येक मैच में सभी 40 विकेट (3×40=120 विकेट) गिरे।
  • इससे पूर्व तीन अवसरों पर तीन टेस्ट मैचों की शृंखला में 118 विकेट गिरे थे।
  • चार टेस्ट मैचों की शृंखला में उच्चतम 157 विकेट गिरे हैं।
  • पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में 197 विकेट गिरने का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड है।
  • तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 28 रन देकर 5 विकेट लिए जो टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
  • 20 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की यह तीसरी जीत है।
  • भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में 5 टेस्ट खेले जिसमें दो जीते और तीन ड्रॉ रहे।
  • दिसंबर, 2017 में भारत ने श्रीलंका को टेस्ट शृंखला में पराजित कर लगातार 9 टेस्ट शृंखलाओं में जीत दर्ज करने के इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली तथा द. अफ्रीकी टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस थे।
  • भारतीय टीम लगातार 10वीं टेस्ट शृंखला जीतने में असफल रही।
  • जोहान्सबर्ग की जीत विराट की कप्तानी में भारत की 21वीं टेस्ट जीत थी।
  • इस जीत के साथ वह भारत के सफलतम टेस्ट कप्तानों की सूची में सौरव गांगुली के साथ दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
  • एम.एस. धौनी 27 टेस्ट जीत के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/series/1122269.html
http://www.espncricinfo.com/ci/content/series/1122268.html?template=fixtures
http://www.espncricinfo.com/series/18065/scorecard/1122278/South-Africa-vs-India-3rd-Test-India-in-South-Africa-Test-Series-2017-18/
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/bowling/most_wickets_career.html?id=12081;type=series
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/batting/most_runs_career.html?id=12081;type=series
https://www.hindustantimes.com/cricket/jasprit-bumrah-makes-test-debut-for-indian-cricket-team-at-cape-town/story-rhrpkn1DGUMzZzXvfzuRuJ.html
http://www.espncricinfo.com/series/18065/scorecard/1122277/south-africa-vs-india-2nd-test/
http://www.espncricinfo.com/series/18065/scorecard/1122278/south-africa-vs-india-3rd-test/
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/india-in-south-africa/india-vs-south-africa-virat-kohli-overtakes-ms-dhonis-record-of-most-test-runs-as-india-captain/articleshow/62663807.cms
http://www.espncricinfo.com/story/_/id/22233540/120-wickets-grabs-120-wickets-taken
https://www.thequint.com/sports/cricket/india-vs-south-africa-stats-wanderers-test
http://stats.espncricinfo.com/ci/engine/records/individual/most_matches_as_captain.html?class=1;id=6;type=team