स्कॉर्पियन श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ लांच

INS Karanj, India's third Scorpene class submarine, launched in Mumbai

प्रश्न-31 जनवरी, 2018 को स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित तीसरी पनडुब्बी ‘करंज’ लांच हुई। इस श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार द्वारा किसके संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है?
(a) रूस
(b) इस्राइल
(c) अमेरिका
(d) फ्रांस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 31 जनवरी, 2018 को स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित तीसरी पनडुब्बी करंज मुंबई के मझगांव डाक पर लांच हुई।
  • इस अवसर पर नौसेना प्रमुख सुनील लनबा भी उपस्थित थे।
  • ‘करंज’ प्रोजेक्ट-75 के तहत विकसित की जाने वाली 6 स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की ऋंखला की तीसरी पनडुब्बी है।
  • ‘कलवरी’ तथा ‘खंदेरी’ स्कॉपियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित क्रमशः पहली तथा दूसरी पनडुब्बी है।
  • यह पनडुब्बी 67.5 मी. लंबी, 12.3 मी. ऊंची और 1565 टन वजनी है।
  • इस पनडुब्बी का निर्माण ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत किया गया है।
  • यह पनडुब्बी निर्देशित हथियारों से छिपकर हमला करने की क्षमता से युक्त है।
  • इसके द्वारा जल से सतह पर अथवा पानी के नीचे एंटीशिप मिसाइलों व तारपीडो से हमला किया जा सकता हैं।
  • यह सभी तरह के मौसमों में संचालित की जा सकती है।
  • यह पनडुब्बी कई प्रकार के मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है।
  • इनमें पनडुब्बी रोधी युद्ध, सतह रोधी युद्ध, सूचना संग्रहण, क्षेत्र निगरानी आदि शामिल है।
  • ‘करंज’ पनडुब्बी एक विशेष प्रकार के इस्पात (स्टील) द्वारा निर्मित है जो उच्च तनाव सहने की क्षमता व उच्च तन्यता की विशेषता से युक्त है।
  • इस पनडुब्बी में ऑक्सीजन भी बनाया जा सकता है।
  • प्रोजेक्ट-75 के तहत विकसित स्कॉर्पियन पनडुब्बियों की लागत लगभग 3.5 बिलियन डॉलर है।
  • फ्रांस की डीसीएनएस (DCNS) व भारत के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्श लि. के मध्य तकनीकी हस्तांतरण के आधार पर मझगांव डॉक लि., मुंबई में इन पनडुब्बियों का निर्माण किया जा रहा है।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व ‘करंज’ वर्ष 1969 से 2003 तक भारतीय नौसेना में कार्यरत थी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/indian-navy-launches-third-scorpene-class-submarine-karanj/article22607007.ece
http://www.india.com/news/india/ins-karanj-third-scorpene-class-submarine-launched-by-indian-navy-2870512/
http://www.firstpost.com/india/ins-karanj-india-third-scorpene-class-submarine-to-be-launched-in-mumbai-today-in-presence-of-naval-chief-sunil-lanba-4328441.html
https://en.wikipedia.org/wiki/INS_Karanj_(S52)
https://www.livehindustan.com/national/story-third-scorpene-class-submarine-ins-karanj-to-be-launched-on-wednesday-1774954.html
https://khabar.ndtv.com/news/file-facts/indian-navy-launch-karanj-the-third-scorpene-class-submarine-built-at-mumbai-1806643
https://www.prabhatkhabar.com/news/delhi/karanj-scorpene-launches-third-scorpene-class-submarine-indian-navy/1118079.html
https://aajtak.intoday.in/gallery/ins-karanj-indian-navy-launch-third-scorpene-class-submarine-2-18727.html
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/third-scorpene-class-submarine-karanj-launching/articleshow/62718669.cms