वर्ष 2015-16 के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के प्रथम त्रैमासिक (अप्रैल-जून) के आंकड़े

2015-16, gross domestic product (GDP) in the first quarter (April-June) figures

प्रश्न- हाल ही में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 की प्रथम त्रैमासिक (अप्रैल-जून) के देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) संबंधी आंकड़े कब जारी किए गए ?
(a) 31 अगस्त, 2015
(b) 25 अगस्त, 2015
(c) 30 अगस्त, 2015
(d) 28 अगस्त, 2015
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2015 को केन्द्रीय सांख्यिकी एंव कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 की प्रथम त्रैमासिक (अप्रैल-जून) के देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) संबंधी आंकड़े जारी किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि ये आंकड़े स्थिर मूल्यों (2011-12) (At Constant (2011-12) Prices) तथा चालू मूल्यों (Act Current prices) के आधार पर जारी किए गए।
  • सकल घरेलू उत्पाद (GDP) स्थिर मूल्यों (2011-12) पर चालू वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 27.13 लाख करोड़ रुपये है जो पिछले वित्तीय वर्ष 2014-15 में समान अवधि में 25.35 लाख करोड़ रु. के स्तर से 7.0 प्रतिशत वृद्धि को प्रदर्शित करता है।
  • स्थिर मूल्यों (2011-12) पर जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज चालू वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 25.80 लाख करोड़ रु. है जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में समान अवधि में 24.10 लाख करोड़ के स्तर से 7.1 प्रतिशत वृद्धि को प्रदर्शित करता है।
  • चालू मूल्यों पर जीडीपी चालू वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 32.43 लाख करोड़ रु. है जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 में समान अवधि में 29.80 लाख करोड़ रु. की तुलना में 8.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
  • चालू मूल्यों पर जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज चालू वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही (अप्रैल-जून) में 30.30 लाख करोड़ रु. है जो पिछले वित्त वर्ष 2014-15 की समान अवधि की जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज 28.28 लाख करोड़ रु. की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक है।
  • वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही के दौरान क्षेत्रवार जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज में स्थिर मूल्यों (2011-12) पर वृद्धि में ’कृषि, वानिकी व मात्स्यिकी’ (Agriculture, forestry and fishing) में 1.9 प्रतिशत, खान व उत्खनन (Mining and quarrying) में 4.0 प्रतिशत, विद्युत गैस, जलापूर्ति व अन्य उपयोगी सेवाओं (Electricity, Gas, water supply and other utility services) में 3.2 प्रतिशत, निर्माण (Construction) में 6.9 प्रतिशत,़ व्यापार, होटल, परिवहन, संचार व प्रसारण से संबद्ध अन्य सेवाओं (Trade, Hotels and Transport and Communication and services related to broadcasting) में 12.8 प्रतिशत, वित्त, बीमा, स्थावर संपदा व व्यावसायिक सेवाओं (Financial, insurance, real estate and professional services) में 8.9 प्रतिशत, लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं (Public administration and defence and other services) में 2.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
  • चालू मूल्यों पर वित्त वर्ष 2015-16 की प्रथम तिमाही के दौरान क्षेत्रवार जीवीए ऐट बेसिक प्राइसेज में वृद्धि में कृषि, वानिकी व मात्स्यिकी में 6.5 प्रतिशत, खान व उत्खनन में 1.0 प्रतिशत, विनिर्माण में 6.5 प्रतिशत, विद्युत, गैस, जलापूर्ति व अन्य उपयोगी सेवाओं में 5.0 प्रतिशत, निर्माण में 4.4 प्रतिशत, व्यापार, होटल, परिवहन संचार व प्रसारण से संबद्ध अन्य सेवाओं में 10.3 प्रतिशत, वित्त, स्थावर संपदा व व्यावसायिक सेवाओं में 6.3 प्रतिशत, लोक प्रशासन, रक्षा व अन्य सेवाओं में 8.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://mospi.nic.in/Mospi_New/upload/nad_PR_31aug15.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126490