नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा ‘सहज’ का शुभारंभ

The launch of the new portal for new LPG connections

प्रश्न- हाल ही में सरकार ने नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इनमे से किस नाम की पहल की है ?
(a) उन्नति
(b) सहज
(c) पहल
(d) दिशा
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 30 अगस्त, 2015 को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन सुविधा ‘‘सहज’ का  एलपीजी डॉट इन (mylpg.in) पोर्टल पर का शुभारंभ किया।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार के ‘डिजिटल इंडिया‘ कार्यक्रम के तहत यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • अब इस पोर्टल के माध्यम से उपभोक्ता ऑनलाइन नए एलपीजी कनेक्शन के लिए पंजीकरण कराने के साथ ही उसका भुगतान करने में सक्षम होंगे।
  • देश के इन शहरों दिल्ली, अहमदाबाद, बेंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंड़ीगड़, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना और पुणे में पहल की एक साथ शुरुआत की गई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39664