भारतीय रिजर्व बैंक ने घरेलू स्तर पर प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण संस्थाओं की सूची जारी की

RBI domestically released a list of systemically important institutions

प्रश्न- हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किन दो बैंकों को घरेलू स्तर पर प्रणालीगत रूप से महत्वूपर्ण बैंक (डी-एसआईबी) के रूप में घोषित किया है?
(a) केनरा बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड
(c) पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
(d) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बंधन बैंक
उत्तर (b)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2015 को भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड को घरेलू स्तर पर प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंक (Domestic systemically Important Banks-D-SIBs) के रूप में घोषित किया।
  • इसका अर्थ हुआ कि इन बैंकों की देश की बैंकिंग व्यवस्था में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका है कि इनको घाटे की स्थिति में पहुँचने से हर स्थिति में रोका जाए।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 22 जुलाई, 2014 को घरेलू स्तर पर प्रणालीगत रूप से महत्वपूर्ण बैंकों (डी-एसआईबी) के संबंध में एक ढांचा जारी किया था।
  • इस डी-एसआईबी ढांचे के तहत रिजर्व बैंक के लिए यह अपेक्षित है कि वह अगस्त 2015 से लेकर प्रत्येक वर्ष अगस्त माह में डी-एसआईबी के रूप में वर्गीकृत बैंकों के नाम घोषित करे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?ID=26657