वर्षांत समीक्षा, 2016 उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय

Year End review: Ministry of Consumer Affairs, Food & Public Distribution

प्रश्न-खरीफ विपणन सीजन 2015-16 में चावल के रूप में धान की खरीद की गई मात्रा है-
(a) 342.19 लाख टन
(b) 343.00 लाख टन
(c) 423.19 लाख टन
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2016 को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा ‘वर्ष 2016 की उपलब्धियां एवं नई पहलें’ रिपोर्ट जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य अग्रलिखित हैं-
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अब सभी राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है।
  • यह अधिनियम उच्च सब्सिडी युक्त खाद्यान्न प्राप्त करने वाले लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को कवर करता है।
  • लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली (TPDS) के तहत 100% राशन कार्डों का डिजिटलीकरण किया गया है और 71.13% राशन कार्डों को ‘आधार’ से जोड़ा गया है।
  • 29 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में खाद्यान्नों का ऑनलाइन आवंटन किया गया है।
  • 19 राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में आपूर्ति शृंखला का कंप्यूटरीकरण किया गया है।
  • ‘प्वाइंट ऑफ सेल’ मशीनें लगाकर 1 लाख 76 हजार 834 उचित दर दुकानों को स्वचालित बना दिया गया है।
  • छः राज्यों द्वारा अपनी सभी उचित दर दुकानों को स्वचालित बना दिया गया है।
  • लाभार्थियों को खाद्य सब्सिडी का प्रत्यक्ष नकद अंतरण तीन संघ राज्य क्षेत्रों नामतः चंडीगढ़ एवं पांडिचेरी में 1 सितंबर, 2015 से और दादरा एवं नगर हवेली (शहरी क्षेत्र) में 1 मार्च, 2016 से प्रारंभ किया गया है।
  • इस योजना के तहत 9.14 लाख लाभार्थी आच्छादित हैं और प्रतिमाह 11.98 करोड़ रुपये की निधियां अंतरित की जाती हैं।
  • मंत्रालय के अनुसार रबी विपणन सीजन (RAM) 2016-17 में 229.32 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है।
  • खरीफ विपणन सीजन (KMS) 2015-16 (अक्टूबर, 2015 सितंबर 2016) में 342.19 लाख टन धान, चावल के रूप में खरीदा गया है।
  • खरीफ विपणन सीजन 2016-17 में 13 दिसंबर, 2016 तक 178.29 लाख टन धान, चावल के रूप में खरीदा गया है।
  • 28 नवंबर, 2016 तक खरीफ विपणन सीजन 2016-17 में 22542.85 टन मूंग और 9188.56 टन उड़द की खरीद की गई है।
  • मंत्रालय द्वारा कच्ची चीनी निर्यात प्रोत्साहन योजना के माध्यम से 413 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
  • सॉफ्ट लोन योजना के लिए 4305 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
  • वर्ष 2014-15 चीनी मौसम के लिए किसानों को 99.33% भुगतान किया गया और वर्ष 2015-16 चीनी मौसम के लिए 98% (उचित एवं लाभकारी मूल्य आधारित) बकाया का भुगतान किया गया।
  • 1 दिसंबर, 2016 तक भारतीय खाद्य निगम के केंद्रीय पूल स्टॉक 275.55 लाख टन है जिसमें 164.96 लाख टन गेहूं और 110.59 लाख टन चावल है।
  • 17 मार्च, 2016 को भारतीय खाद्य निगम के गोदामों के कार्यों को ऑनलाइन करने, लीकेज रोकने और डिपो स्तर पर कार्यों को स्वचालित बनाने के लिए 27 राज्यों में प्रायोगिक आधार पर 31 गोदामों (Depots) में ‘डिपो ऑनलाइन प्रणाली’ प्रारंभ की गई। 30 नवंबर तक 494 गोदामों में यह प्रणाली लागू कर दी गयी है।
  • भारतीय खाद्य निगम द्वारा ‘ऑनलाइन खरीद प्रबंधन प्रणाली हेतु सॉफ्टवेयर’ (OPMS) का विकास किया गया है।
  • इसका प्रयोग खरीफ विपणन सीजन 2016-17 से किया जा रहा है।
  • मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत लगभग 6.95 लाख टन दालों का बफर स्टॉक बनाया गया है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155855
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155785
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=56771