वर्षांत समीक्षा, 2016 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Year End Review- Ministry of I&B

प्रश्न-9-10 दिसंबर, 2016 को 28 वां राज्यों के सूचना मंत्रियों का सम्मेलन (SIMCON) का आयोजन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2016 को ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ द्वारा ‘वर्षांत समीक्षा, 2016’ जारी की गई।
  • इससे संबंधित प्रमुख तथ्य निम्नलिखित हैं-
  • मंत्रालय द्वारा 7 वर्ष के अंतराल के बाद 9-10 दिसंबर, 2016 को नई दिल्ली में राज्यों के सूचना मंत्रियों का सम्मेलन (SIMCON) का 28वां संस्करण आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का आयोजन एक राष्ट्र और सहकारी संघवाद की दृष्टि को बढ़ावा देने के लिए किया गया।
  • सम्मेलन का केंद्रीय विषय (THEME) था ‘सुधार, निष्पादन एवं रुपांतरः संचार का नया आयाम’।
  • मंत्रालय द्वारा भारत को फिल्मांकन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि का ‘सर्वक्षेष्ठ फिल्म अनुकूल राज्य पुरस्कार’ की घोषणा की गयी।
  • मंत्रालय द्वारा ‘कम्युनिटी रेडियो संचालन’ को बढ़ावा देने हेतु पूर्वोतर राज्यों के लिए 50% से 90% और अन्य राज्यों को 75% सब्सिडी की घोषणा की गई।
  • मंत्रालय द्वारा ‘व्यवसाय कार्य को सुगम बनाने’ के भाग के रूप में मौजूदा टीवी चैनलों की वार्षिक नवीनीकरण प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है।
  • जून 2014 से दिसंबर, 2016 के मध्य 170 चैनलों (25 समाचार चैनल एवं 145 गैर-समाचार चैनल) को लाइसेंस प्रदान किया।
  • मंत्रालय द्वारा केबल टीवी के डिजिटिजेशन के चौथे चरण की विस्तारित समय सीमा 31 मार्च, 2017 निर्धारित की गयी है।
  • 23 अगस्त, 2016 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्लादेश एवं बंगाली प्रवासी भारतीयों के लिए ऑल इंडिया रेडियो की विशेष सेवा ‘आकाशवाणी मैत्री’ का शुभारंभ किया।
  • सितंबर, 2016 में आल इंडिया रेडियो द्वारा अधिकाधिक व्यक्ति से व्यक्ति संपर्क को बढ़ाने के लिए अपने बलूची रेडियो सेवा की मल्टीमीडिया वेबसाइट ऐप जारी किया गया।
  • स्वच्छता पर 5 मिनट का विशेष बुलेटिन स्वच्छता समाचार सप्ताह के सातों दिन पर प्रारंभ किया गया है।
  • 2 अक्टूबर, 2016 को नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) द्वारा स्वच्छ भारत मिशन थीम पर ‘स्वच्छ भारत लघु फिल्म महोत्सव’ का आयोजन किया गया।
  • महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जागरूकता पैदा करना, लोगों को प्रेरित करना और उन्हें ‘स्वच्छ भारत मिशन’ में हितधारी के रूप में शामिल करना था।
  • महोत्सव में महाराष्ट्र के युवा फिल्म निर्माता कात्यायन शिवपुरी की फिल्म ‘मुर्गा’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2-6 सितंबर, 2016 के मध्य पहली बार सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में ‘ब्रिक्स इंडिया 2016 फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया।
  • 30 जुलाई, 2016 से 6 अगस्त, 2016 के मध्य सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
  • 16-19 जुलाई, 2016 के मध्य सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली में ‘इरानियन फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया।
  • 12 से 18 अगस्त, 2016 के मध्य ‘आजादी 70 साल-याद करो कुर्बानी’ थीम पर ‘इंडीपेंडेंस डे फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में किया गया।
  • 14 से 16 नवंबर, 2016 के मध्य जयपुर, राजस्थान में ‘बाल फिल्म महोत्सव’ का आयोजन किया गया।
  • मंत्रालय द्वारा सिनेमेटोग्राफी अधिनियम के प्रावधानों की समग्र व्याख्या के लिए गठित श्याम बेनेगल समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।
  • ‘राष्ट्रीय फिल्म विरासत मिशन’ (NFHM) देश के समृद्ध फिल्म विरासत के पुनर्संस्थापन, परिरक्षण, डिजिटलीकरण एवं संरक्षण की एक नवीन योजना है।
  • जून, 2016 में मंत्रालय द्वारा प्रकाशन मीडिया में विज्ञापन जारी करने में पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (DAVP) के लिए एक नई प्रकाशन मीडिया विज्ञापन नीति’ बनाई है।
  • मंत्रालय द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार विज्ञापन में सामग्री विनियमन से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए पूर्व निर्वाचन आयुक्त बी.बी.टंडन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन अप्रैल 2016 में किया गया है।
  • मंत्रालय ने सरकार द्वारा प्रारंभ योजनाओं का प्रचार करने के लिए 360 डिग्री मल्टीमीडिया अभियान शुरू किया है।
  • मंत्रालय के प्रकाशन विभाग द्वारा ‘इंडिया 2016/ भारत-2016’ का ई-संस्करण जारी किया गया है।
  • प्रकाशन विभाग द्वारा राष्ट्रपति भवन पर प्रकाशित पुस्तकों में शामिल हैं-‘एराउंड इंडियाज फर्स्ट टेबलः डाइनिंग एंड इंटरटेनिंग ऐट राष्ट्रपति भवन’, ‘डिस्कवर द मैग्नीफिकेंट वर्ल्ड ऑफ राष्ट्रपति भवन’ आदि।
  • प्रकाशन विभाग द्वारा उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर एक किताब ‘कोर्ट्स ऑफ इंडियाः पास्ट एंड प्रेजेंट’ प्रकाशित की गई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=57803
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=155806
http://dff.nic.in/