वर्ल्ड किडनी दिवस

World Kidney Day

प्रश्न-वर्ष 2018 में ‘वर्ल्ड किडनी डे’ कब मनाया गया?
(a) 10 मार्च
(b) 8 मार्च
(c) 9 मार्च
(d) 2 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 मार्च, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘वर्ल्ड किडनी डे’ (World Kidney Day) मनाया गया।
  • ज्ञातव्य है कि यह दिवस प्रतिवर्ष मार्च माह के दूसरे गुरुवार को मनाया जाता है।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Kidneys & Women’& Health: Include, Value, Empower” है।
  • यह इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर नेफ्रोलॉजी (ISN) तथा द इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन (IFKF) की एक संयुक्त पहल है।
  • आईएसएन की स्थापना वर्ष 1960 में की गई थी।
  • आईएसएन मुख्य रूप से किडनी रोग विशेषज्ञों का एक गैर-लाभकारी सदस्यता संगठन है जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किडनी रोग चिकित्सा का प्रतिनिधित्व करती है और किडनी रोग के उपचार और रोकथाम के लिए समर्पित है।
  • वहीं आईएफकेएफ (IFKF) विश्व भर के सभी महाद्वीपों पर बीमारी के इलाज तथा रोकथाम के लिए कार्यरत है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी।
  • ‘वर्ल्ड किडनी डे’ एक वैश्विक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान है, जिसके अंतर्गत किडनी की बीमारी और उससे संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं को कम करना तथा किडनी के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

संबंधित लिंक
http://www.worldkidneyday.org/2018-campaign/2018-wkd-theme/
http://indianexpress.com/article/lifestyle/health/world-kidney-day-2018-womens-health-theme-date-5087062/
https://ifkf.org/about-ifkf.html
https://www.theisn.org/about-isn/history