भारत-फ्रांस समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फ्रांस के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी प्रदान की गई। आरंभ में इस समझौते की वैध अवधि क्या है?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और फ्रांस के बीच निम्नलिखित समझौतों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों के बीच नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के रासायनिक यौगिकों की तस्करी और संबंधित अपराधों में कमी लाने और अवैधानिक उपयोग को रोकने हेतु समझौते को मंजूरी प्रदान की गई।
  • समझौते का उद्देश्य नशीले पदार्थों एवं मादक द्रव्यों के रासायनिक यौगिकों की तस्करी और संबंधित अपराधों में कमी लाने और अवैधानिक उपयोग को रोकने हेतु दोनों देशों के मध्य आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस उद्देश्य को सूचना, विशेषज्ञता और क्षमता निर्माण के आदान-प्रदान के माध्यम से पूरा किया जाएगा।
  • समझौते के माध्यम से आतंकवादी वित्त पोषण ढांचे को समाप्त करने के कदमों सहित राष्ट्रों के बीच नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने तथा प्रभावशाली संस्थागत आदान-प्रदान की स्थापना की जाएगी।
    2. ‘अकादमिक योग्यता की पारस्परिक मान्यता’ के संदर्भ में और दोनों देशों में स्वीकृत मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के अध्ययन की अवधि हेतु दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी।
  • यह समझौता दोनों देशों के छात्रों को एक- दूसरे के यहां आने-जाने हेतु प्रोत्साहित करने में सहायक होगा और छात्र दूसरे देश में अध्ययन जारी रखने की संभावनाएं तलाश सकेंगे।
  • इस समझौते से दोनों देशों के बीच नई साझेदारी, सहयोगों तथा अनुसंधान गतिविधियों के माध्यम से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा जिससे भारत में शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी।
  • दोनों देशों के बीच प्रवासन और गतिशीलता साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर को मंजूरी।
  • आरंभ में इस समझौते की वैध अवधि 7 वर्ष है।
  • समझौते में इसके स्वतः नवीकरण तथा एक संयुक्त कार्यदल के माध्यम से निगरानी तंत्र के प्रावधान को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523086
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523083
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1523085