वन महोत्सव, 2018

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री ने ‘वन महोत्सव, 2018’ का शुभारंभ किस जिले में किया?
(a) लखनऊ
(b) सिद्धार्थ नगर
(c) बाराबंकी
(d) बहराइच
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जुलाई, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जिले के महादेवा ऑडिटोरियम (महादेवा में) में आयोजित कार्यक्रम में वन महोत्सव,2018 का शुभारंभ किया।
  • इस महोत्सव का शुभारंभ महादेवा की पवित्र भूमि पर वृक्षारोपण करके किया।
  • उत्तर प्रदेश में ‘वन महोत्सव’ 1-31 जुलाई, 2018 के मध्य तक संचालित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर 3 लाख 66 हजार (3.66 लाख) मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
  • मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किया।
  • इस महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी उपस्थित थे।
  • ज्ञातव्य है कि बाराबंकी जिले में स्थित प्रसिद्ध महादेवा धाम में लोधेश्वर महादेव मंदिर स्थित है।
  • माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने की थी।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b3f899c-143c-4ee8-b73b-11dd0af72573.pdf
http://www.upcmnews.com/upcm-launches-van-mahotsav-2012-in-barabanki/