इन्द्रधनुष कार्यक्रम का द्वितीय चरण

प्रश्न-15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के किस जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी?
(a) पलवल
(b) नूंह
(c) मेवात
(d) रोहतक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के नूंह जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत 299 गांवों के लगभग 27000 बच्चों एवं 8700 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा।
  • टीकाकरण कार्यक्रम सात दिन तक चलाया जाएगा।
  • हरियाणा के मुख्य सचिव डी.एस.ढेसी ने जानकारी प्रदान की कि नूंह जिले के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत 12.50 करोड़ रुपये की योजना प्रस्तावित हैं।
  • भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 25 दिसंबर, 2014 को ‘मिशन इन्द्रधनुष’ की शुरुआत की गई थी।
  • इसके तहत वर्ष 2020 तक बच्चों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
  • इस मिशन के तहत हरियाणा के 5 जिलों का चयन किया गया है।

संबंधित लिंक…
http://www.prharyana.gov.in/en/node/27667
http://prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-nauunha-jailae-maen-15-jaulaai-sae-indaradhanausa-kaarayakarama-kae-agalae-carana