भारत-डेनमार्क में समझौता

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और डेनमार्क के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु अप्रैल, 2018 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) रेल
(c) पशुपालन और डेयरी
(d) आयुष चिकित्सा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और डेनमार्क के बीच पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग हेतु हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
  • यह समझौता-ज्ञापन 16 अप्रैल, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।
  • इसका उद्देश्य डेयरी विकास और संस्थागत सुदृढ़ीकरण के आधार पर मौजूदा ज्ञान को व्यापक बनाने के लिए पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इसके तहत संयुक्त कार्यक्रमों को तैयार करने, सहयोग और परामर्श और संबंधित मूल्यांकन हेतु एक संयुक्त कार्यसमूह का गठन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक पक्ष के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
  • पारस्पारिक हित के पशुधन व्यापार मामले सहित भारतीय पशुधन के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के उद्देश्य से इस साझेदारी के तहत डेनमार्क से पशु प्रजनन, पशु स्वास्थ्य एवं डेयरी एवं चारा प्रबंधन इत्यादि के क्षेत्रों में ज्ञान और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान की सुविधा प्राप्त होने की आशा है।
  • इसी दिन केंद्रीय मंत्रिमंडल को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत और डेनमार्क के बीच हुए समझौते के विषय में भी जानकारी प्रदान की गई।
  • दोनों देशों के मध्य यह समझौता 22 मई, 2018 को हस्ताक्षरित हुआ था।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72930
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1536703
http://www.pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1536724