लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2019

THE LEGATUM PROSPERITY INDEX™ 2019
प्रश्न-25 नवंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन लेगाटम संस्थान द्वारा जारी लेगाटम समृद्धि सूचकांक, 2019 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 101वां
(b) 139वां
(c) 95वां
(d) 105वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 25 नवंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन ‘लेगाटम संस्थान’ द्वारा लेगाटम समृद्धि सूचकांक (Legatum Prosperity Index), 2019 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में विश्व के 167 देशों को शामिल किया गया है।
  • यह सूचकांक वर्ष 2007 से प्रतिवर्ष जारी किय जा रहा है जिसका आधार राष्ट्रों की समृद्धि, आर्थिक वृद्धि और जीवन की गुणवत्ता है।
  • इस सूचकांक को 12 उप-सूचकांकों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार-

(i)   बचाव और सुरक्षा (Sapety and Security)

(ii)  व्यक्तिगत स्वतंत्रता (Personal Freedom)

(iii) प्रशासन (Governance)

(iv) सामाजिक पूंजी (Social Capital)

(v)  निवेश वातावरण (Investment Invironment)

(vi) इंटरप्राइज कंडीशन (Interprise Condition)

(vii)बाजार पहुंच और आधरभूत ढांचा (Market Access and Infrast-ructure)

(viii)आर्थिक गुणवत्ता (Economic Quality)

(ix) जीवन दशा (Living Corditions)

(x)  स्वास्थ्य (Health)

(xi) शिक्षा (Education)

(xii)प्राकृतिक पर्यावरण (Natural Environment)

  • इस सूचकांक में डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके बाद नॉर्वे दूसरे, स्विट्जरलैंड तीसरे, स्वीडन चौथे, फिनलैंड पांचवें तथा नीदरलैंड्स 6वें स्थान पर रहे।
  • इस सूचकांक में दक्षिण सूडान 167वें, यमन 166वें, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक 165वें चाड 164वें तथा अफगानिस्तान को  163वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • इस सूचकांक में भारत को 101वां स्थान प्राप्तु हुआ।
  • जबकि गत वर्ष (2018) में भारत 105वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन 57वें, श्रीलंका 75वें, नेपाल 115वें बांग्लादेश 127वें तथा पाकिस्तान 140वें स्थान पर रहे।
  • ब्रिक्स देशों में भारत अन्य सदस्य से पीछे है।
  • इसमें चीन 57वें, ब्राजील 69वें रूस 74वें तथा दक्षिण अफ्रीका 83वें स्थान पर रहा।
  • विश्व के अन्य प्रमुख विकसित देशों में यू.के. 11वें, कनाडा 14वें, सिंगापुर 16वें, यूएसए 18, जापान 19वें तथा फ्रांस 23वें स्थान पर है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.prosperity.com/rankings

https://www.prosperity.com/feed/executive-summary

https://li.com/reports/2019-legatum-prosperity-index/