लघु वित्त बैंकों को ‘मांग पर’ लाइसेंस प्रदान करने हेतु ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश जारी

RBI proposes Rs 200 crore minimum capital for small banks under 'on tap' licence regime
प्रश्न-हाल ही में RBI द्वारा जारी ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देशों के अनुसार लघु वित्त बैंक खोलने के लिए कम से कम कितने करोड़ रुपये की पूंजी जरूरी है?
(a) 400 करोड़ रुपये
(b) 600 करोड़ रुपये
(c) 100 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 13 सितंबर, 2019 को रिवर्ज बैंक ने ‘‘निजी क्षेत्र में लघु वित्त बैंकों को ‘मांग पर’ (on tap) लाइसेंस प्रदान करने पर ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश जारी किया।
  • इन दिशा-निर्देशों के अनुसार लघु वित्त बैंक खोलने के लिए कम से कम 200 करोड़ रुपये की पूंजी जरूरी है।
  • पृष्ठभूमि
  • RBI ने जून, 2019 में अपने ‘दूसरे द्वै-मासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2019-20’ में घोषित किया था कि लघु वित्त बैंकों को ‘मांग पर’ (On tap) लाइसेंस के लिए ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
  • तद्नुसार, रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर हितधारकों और जनता की प्रतिक्रिया के लिए इस ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश को जारी किया है।
  • जिस पर सुझाव और टिप्पणियां आगामी 12 अक्टूबर तक मांगी गई हैं।
  • ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश
  • ड्रॉफ्ट दिशा-निर्देश में पूंजी व्यवहार्यता के अलावा अपेक्षित प्रतिभागियों पर भी प्रकाश डाला गया है।
  • गैर लघु वित्त कंपनी, माइक्रो फाइनेंस कंपनी और लोकल एरिया बैंक भी खुद को लघु वित्त बैंक (SFB) में बदल सकते हैं।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों और बड़े उद्योगों को यह सुविधा नहीं प्राप्त होगी।
  • SFB के जोखिमों को देखते हुए कुल पूंजी का 15 प्रतिशत अपने पास बनाए रखना होगा।
  • साथ ही जब बैंक की पूंजी 500 करोड़ रुपये हो जाएगी तो इसको तीन साल के भीतर पूंजी बाजार (शेयर बाजार) में सूचीबद्ध करना अनिवार्य होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.rbi.org.in/hindi/Scripts/PressReleases.aspx?Id=39744&Mode=0

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/rbi-proposes-rs-200-crore-minimum-capital-for-small-banks-under-on-tap-licence-regime/articleshow/71116676.cms