उपभोक्ता क्रेडिट के लिए जोखिम भार में कमी

RBI cuts risk weight for consumer credit
प्रश्न-रिजर्व बैंक ने कंज्यूमर लोन (उपभोक्ता ऋण) के मामलों में बैंकों के लिए आवश्यक जोखिम भार को _________ से घटा कर _____कर दिया है।
(a) 135 प्रतिशत, 90 प्रतिशत
(b) 110 प्रतिशत, 80 प्रतिशत
(c) 100 प्रतिशत, 70 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • सितंबर, 2019 में RBI ने क्रेडिट रिस्क मैनेजमेंट के लिए मानकीकृत दृष्टिकोण के तहत उपभोक्ता ऋण के लिए जरूरी जोखिम भार को घटा दिया।
  • पहले यह जोखिम भार 125 प्रतिशत था, जिसे अब 100 प्रतिशत कर दिया गया है।
  • यद्यपि RBI ने उपभोक्ता ऋण के लिए जोखिम भार को घटाया है पंरतु क्रेडिट कार्ड के मामले में यह छूट नहीं दी गई है।
  • प्रभाव
  • जोखिम भार के घट जाने से बैंक अब ग्राहकों को उपभोक्ता उत्पादों, दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को खरीदने के लिए अधिक लोन (ऋण) दे सकेंगे।
  • ऐसा व्यक्तिगत ऋण और उपभोक्ता ऋण पर बैंकों की लागत कम हो जाने के कारण संभव हो सकेगा।
  • जोखिम भार (Risk-weight)
  • जोखिम भार वास्तव में वह पूंजी होती है, जो लोन डिफॉल्ट (ऋण चूक) की स्थिति में बैंक के काम आ सके।
  • बैंकों को अलग से पूंजी इस प्रावधान में रखना पड़ता है।
  • व्यक्तिगत ऋण, क्रेडिट कार्ड लोन जैसे असुरक्षित माने जाने वाले लोन के लिए अभी तक कम से कम 125 प्रतिशत का रिस्क वेट रखने का प्रावधान था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-cuts-risk-weight-for-consumer-credit/article29401683.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/rbi-cuts-risk-weight-on-consumer-credit-to-100-pc-119091201432_1.html