रोसटेक स्टेट कॉरपोरेशन एवं हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के मध्य समझौता

Rostec State Corporation and hal agreement

प्रश्न-हाल ही में रूस की हेलीकॉप्टर विनिर्माण कंपनी रोसटेक स्टेट कॉरपोरेशन ने किस हेलीकॉप्टर के निर्माण के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के समझौते के लिए सहमति व्यक्त की?
(a) सुखोई-30 Mki
(b) कामोव-226 टी
(c) कामोव-218 टी
(d) कामोव-220 टी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2015 को रूसी विमानन कंपनी रोसटेक स्टेट कॉरपोरेशन (Rostec State Corporation) ने कामोव-226 टी (Kamov-226T) हेलीकॉप्टर बनाने के लिए हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL) के साथ समझौते के लिए सहमति व्यक्त की ।
  • उल्लेखनीय है कि सरकार की महत्वाकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत कम से कम 200 ‘कामोव-226 टी’ हेलीकॉप्टर का निर्माण किया जाएगा।
  • इसकी अनुमानित लागत 1 अरब डॉलर है।
  • ये हेलीकॉप्टर पुराने हो रहे ‘चीता’ व ‘चेतक’ हेलीकॉप्टर की जगह लेंगे।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 23-24 दिसंबर, 2015 में मॉस्को यात्रा के दौरान दोनों देशों ने हेलीकॉप्टर विनिर्माण के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/national/russia-wants-hal-as-partner/article8042470.ece
http://economictimes.indiatimes.com/news/defence/boost-for-make-in-india-russias-rostec-to-form-jv-with-hal-for-making-kamov-226t-choppers/articleshow/50366234.cms