राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सीवेज उपचार परियोजनाओं को मंजूरी

NMCG approves Sewage Treatment Projects Worth Rs. 2100 Crore

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 26 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई। इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत राशि क्या है?
(a) 1998.25 करोड़ रुपये
(b) 2025.18 करोड़ रुपये
(c) 2154.28 करोड़ रुपये
(d) 2230.54 करोड़ रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2017 को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 26 परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इन परियोजनाओं की अनुमानित लागत राशि 2154.28 करोड़ रुपये है।
  • यह राशि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड एवं दिल्ली राज्यों में प्रतिदिन लगभग 188 मिलियन लीटर (MLD) की नई उपचार क्षमता के सृजन, वर्तमान एसटीपी क्षमता के 596 एमएलडी का पुनर्वास पर खर्च की जाएगी।
  • इसके अलावा यह राशि वर्तमान एसटीपी क्षमता के 30 एमएलडी के उन्नयन, अवरोधन एवं डायवर्जन कार्यों तथा 145.05 किमी. सीवरेज नेटवर्क पर खर्च की जाएगी।
  • नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नई परियोजनाओं हेतु 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्तपोषण किया जाता है।
  • इन परियोजनाओं के पूरा होने से गंगा नदी के प्रदूषण में कमी आएगी।
  • उल्लेखनीय है कि अनुपचारिक उत्प्रवाही का निस्सारण गंगा नदी में प्रदूषण के बड़े स्रोतों में एक है।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60362
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160744
http://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/26-projects-worth-rs-2154-28-crore-approved-for-ganga-cleanup/articleshow/58084648.cms