जाखू रोपवे परियोजना

Shimla gets its first ropeway

प्रश्न-जाखू रोपवे परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) जम्मू एवं कश्मीर
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अप्रैल, 2017 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जाखू रोपवे परियोजना का उद्घाटन किया।
  • इस परियोजना की लागत राशि 40 करोड़ रुपये है।
  • जाखू रोपवे परियोजना का शिलान्यास जुलाई, 2007 में किया गया था।
  • इस रोपवे का सरकार प्राइवेट कंपनी जगसन इंटरनेशनल के साथ मिलकर परिचालन करेगी।
  • यह रोपवे श्रद्धालुओं को जाखू स्थित हनुमान मंदिर के लिए पांच मिनट में पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा।
  • सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) मोड पर निर्मित रोपवे में कंपनी पर्यटन विभाग को पहले वर्ष 57 लाख रुपये का लाभांष तथा इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष एकत्रित राशि का 15 प्रतिशत देगी।
  • इससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/shimla-gets-its-first-ropeway/1/925719.html
https://chandigarhmetro.com/shimla-to-jakhu-rope-way-time-ticket-details/
http://www.amarujala.com/photo-gallery/shimla/cm-virbhadra-singh-inaugurated-jakhu-temple-ropeway
http://timesofindia.indiatimes.com/city/shimla/shimla-gets-its-ropeway/articleshow/58118138.cms