कोलकाता-खुलना-ढाका बस सेवा, एक नई ट्रेन सेवा तथा मालगाड़ी सेवा का शुभारंभ

Kolkata-Khulna bus services flagged off

प्रश्न-मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन-II किन दो स्थानों के बीच प्रारंभ की गई है?
(a) कोलकाता-ढाका
(b) अगरतला-खुलना
(c) कोलकाता-खुलना
(d) राधिकापुर-बिरोल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अप्रैल, 2017 को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता-खुलना-ढाका बस सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
  • कोलकाता और खुलना शहर पहली बार बस रूट से सीधे तौर पर जुड़ रहे हैं।
  • कोलकाता-खुलना-ढाका के बीच की दूरी 409 किमी. है।
  • इस रूट पर दोनों पक्षों से सप्ताह के तीन दिन दो बसें चलेंगी।
  • इस बस सेवा के अलावा कोलकाता-ढाका और कोलकाता-ढाका-अगरतला मार्गों पर भी बस सेवाएं प्रचालित की जा रही हैं।
  • इसका संचालन पश्चिम बंगाल एवं त्रिपुरा राज्य के परिवहन निगमों और बांग्लादेश परिवहन निगम द्वारा किया जा रहा है।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता- खुलना के बीच नई ट्रेन सेवा के ट्रायल परीक्षण को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • इसके अलावा राधिकापुर और बिरोल स्टेशनों के बीच एक मालगाड़ी सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • इस ट्रेन सेवा का नामकरण मैत्री एक्सप्रेस-II किया गया है।
  • भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ष 2008 में मैत्री एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की गयी थी।
  • इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच यात्रा को बढ़ावा मिलेगा।
  • कोलकाता खुलना ट्रेन सेवा नियमित रूप से जुलाई से प्रारंभ होने की संभावना है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान रेल सेवा को निलंबित कर दिया गया था।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160749
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28362/India++Bangladesh+Joint+Statement+during+the+State+Visit+of+Prime+Minister+of+Bangladesh+to+India+April+8+2017
http://www.jagran.com/west-bengal/kolkata-kolkata-khulna-dhaka-bus-service-to-be-inaugurated-in-kolkata-15820098.html
http://bdnews24.com/bangladesh/2017/04/08/hasina-and-modi-flag-off-trial-run-of-train-bus