राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण अधिनियम, 1993 में संशोधन को मंजूरी

Amendment in the National Council for Teacher Education Act, 1993

प्रश्न-एनसीटीई अधिनियम देश में किस तिथि से प्रभावी हुआ?
(a) जुलाई, 1995
(b) अगस्त, 2005
(c) जुलाई, 2009
(d) सितंबर, 2014
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण अधिनियम (एनसीटीई) 1993 में संशोधन हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस अधिनियम में संशोधन हेतु एक नए अधिनियम राष्ट्रीय शिक्षण प्रशिक्षण (संशोधन) अधिनियम, 2017 को संसद में पेश करने की मंजूरी दी गई।
  • जिसमें एनसीटीई के अनुमति के बिना शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाले केंद्रीय/राज्य/संघ शासित राज्यों के विश्वविद्यालयों/संस्थाओं को पूर्वव्यापी प्रभाव से मान्यता प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।
  • इस संशोधन से इन संस्थाओं/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत अथवा यहां से पूर्व में ही उत्तीर्ण हो चुके छात्र शिक्षक के रूप में रोजगार पाने हेतु पात्र हो सकेंगे।
  • इस संशोधन का प्रस्ताव मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा किया गया।
  • शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे बी.एड और डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन शिक्षक पाठ्यक्रम संचालित करने वाले सभी संस्थानों को एनसीटीई अधिनियम की धारा-14 के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण परिषद से मान्यता प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • इसके अतिरिक्त ऐसे मान्यता प्राप्त संस्थानों/विश्वविद्यालयों को एनसीटीई अधिनियम की धारा-15 के अंतर्गत पाठ्यक्रमों की भी अनुमति लेनी होगी।
  • ज्ञातव्य है कि एनसीटीई अधिनियम देश में 1 जुलाई, 1995 को प्रभावी हुआ था।
  • यह अधिनियम जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में लागू है।
  • इस अधिनियम का मुख्य उद्देश्य शिक्षक प्रशिक्षण प्रणाली की आयोजना और समन्वित विकास प्रणाली, विनियमन की प्राप्ति का लक्ष्य व उक्त प्रणाली में मानदंडों और मानकों का समुचित अनुरक्षण सुनिश्चित करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173128
http://www.thehindubusinessline.com/news/education/cabinet-nod-for-introduction-of-bill-to-amend-ncte-act/article9936406.ece