अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन

Inter-State Council reconstituted

प्रश्न-संविधान के किस अनुच्छेद में अंतरराज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान है?
(a) अनुच्छेद, 262
(b) अनुच्छेद, 263
(c) अनुच्छेद, 268
(d) अनुच्छेद, 271
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय परिषद का पुनर्गठन किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री इस परिषद का पदेन अध्यक्ष होता है।
  • इस परिषद में छः केंद्रीय मंत्रियों और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
  • इस परिषद में सदस्य के तौर पर शामिल छः केंद्रीय मंत्री निम्नलिखित हैं- राजनाथ सिंह (गृहमंत्री), सुषमा स्वराज (विदेशमंत्री), अरुण जेटली (वित्तमंत्री), नितिन गडकरी (सड़क परिवहन मंत्री), थावर चंद गहलोत (सामाजिक न्याय और आधिकारिता) और निर्मला सीतारमण (रक्षा मंत्री)।
  • सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और सभी विधान सभा वाले संघ राज्य क्षेत्रों के मुख्यमंत्री इस परिषद के सदस्य होंगे।
  • इसके अलावा 8 केंद्रीय मंत्रियों को भी स्थायी आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया है।
  • संविधान के अनुच्छेद 263 में अंतरराज्यीय परिषद के गठन का प्रावधान है।
  • वर्ष 1988 में न्यायमूर्ति आर.एस. सरकारिया की अध्यक्षता में गठित आयोग (सरकारिया आयोग) की सिफारिश पर वर्ष 1990 में अंतरराज्यीय परिषद का गठन किया गया था।
  • इसका उद्देश्य दो या उससे अधिक राज्यों/केंद्र प्रशासित क्षेत्रों या केंद्र और दो या दो से अधिक राज्यों/केंद्र प्रशासित क्षेत्रों के बीच किसी भी मुद्दे पर उत्पन्न विवाद को सुलझाने का प्रयास करना है।
  • यह परिषद साझा हितों से जुड़े मसलों की जांच पड़ताल कर उचित समाधान के तौर-तरीके सुझाती है।
  • इसके अलावा बेहतर सहयोग हेतु नीति और उचित कार्रवाई की सिफारिश भी करती है।
  • इसी दिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में अंतरराज्यीय परिषद की स्थायी समिति का पुनर्गठन भी किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि भारत का गृहमंत्री इस समिति का पदेन अध्यक्ष होता है।
  • इस पुनर्गठित स्थायी समिति में चार केंद्रीय मंत्रियों और सात मुख्यमंत्रियों को सदस्य नामित किया गया है।
  • इस समिति में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी और थावर चंद गहलोत शामिल हैं।
  • इस समिति में शामिल मुख्यमंत्री हैं-एन. चद्रबाबू नायडू (आंध्र प्रदेश), अमरिंदर सिंह (पंजाब), रमन सिंह (छत्तीसगढ़), मानिक सरकार (त्रिपुरा), नवीन पटनायक (ओडिशा), वसुंधरा राजे (राजस्थान) और योगी आदित्यनाथ (उत्तर प्रदेश)।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/inter-state-council-reconstituted-with-pm-as-chairman/1/1079763.html
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/interstate-council-reconstituted-with-pm-as-chairman/article9936184.ece
http://www.livemint.com/Politics/sPT6PbGlvwbd4kh0J9VOqJ/InterState-Council-reconstituted-with-Narendra-Modi-as-chai.html
http://interstatecouncil.nic.in/isc-genesis/