राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल

प्रश्न- 25 जनवरी, 2015 को चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की शुरूआत की। इस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से किस/किन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है?
(i) मतदाता के रूप में पंजीकरण करने की
(ii) मतदाता जानकारी पर्ची पि्रंट करने की
(iii) निर्वाचक नामावली में संशोधन करने की
(iv) ईवीएम के बारे में लघु शिक्षाप्रद फिल्म देखने की,
नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल (i)
(b) केवल (i), व (ii)
(c) केवल (i), (ii) व (iii)
(d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 फरवरी, 2015 को भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की जानकारी संबंधी प्रेस विज्ञप्ति जारी की।
  • इसके अनुसार 25 जनवरी, 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने चुनाव आयोग की वेबसाइट पर राष्ट्रीय सेवा पोर्टल की शुरुआत की।
  • यह पोर्टल मतदाताओं को एक ही जगह पर सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया।
  • कोई भी व्यक्ति चुनाव आयोग की वेबसाइट ‘www.eci.nic.in’ पर जाकर राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर क्लिक करके इसका लाभ ले सकता है।
  • इस वेब पोर्टल के जरिए निम्नलिखित सुविधाएं एवं सेवाएं दी जा रही हैं-
    1. मतदाता सूची में नाम ढूढ़ने,
    2. नए पंजीकरण के लिए अंग्रेजी/हिन्दी भाषा में ऑनलाइन आवेदन करने,
    3. निर्वाचन नामावली में पंजीकरण, संशोधन, विलोपन और पते के परिवर्तन के लिए आवेदन करने,
    4. मतदाता जानकारी पर्ची प्रिंट लेने,
    5. बूथ स्तर के अधिकारी (BLO), निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारी का संपर्क विवरण जानने,
    6. आधार नंबर को चुनाव फोटो पहचान पत्र के विवरण के साथ जोड़ने,
    7. मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालय की वेबसाइट का लिंक पाने,
    8. चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडियो विजुअल लघु फिल्में देखने,
    9. मतदान की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑडियो-विजुअल स्क्रिप्ट देखने,
    10. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में लघु शिक्षाप्रद फिल्म देखने।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2015 को ‘आसान पंजीकरण और आसान संशोधन’ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। वर्ष के दौरान निर्वाचन आयोग आईटी उपकरणों की मदद से मतदाताओं को हरसंभव सहायता प्रदान करने का प्रयास करेगा।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://eci.nic.in/eci_main1/current/PN14_10022015.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115314
http://nvsp.in/index.html

2 thoughts on “राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल”

Comments are closed.