भारत और मंगोलिया के बीच 10वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास

प्रश्न- हाल ही में भारत और मंगोलिया के बीच 10वां संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास (10th India Mangolia Joint Military Traning Exercise) का आयोजन कहां किया गया?
(a) जोधपुर (b) जैसलमेर
(c) ग्वालियर (d) बरेली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी से 6 फरवरी, 2015 के बीच 10वां भारत मंगोलिया संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास (10th Indian Mangolia Joint Military Training Exercise) का आयोजन ग्वालियर स्थित थलसेना के छावनी क्षेत्र में संपन्न हुआ।
  • इस अभ्यास ने संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुदेश के तहत आतंकवाद/उग्रवाद से जुड़ी समस्यायों से मुकाबला करने के लिए पारस्परिक कार्य क्षमता बढ़ा दी है।
  • मंगोलियाई सेना के ब्रिगेडियर जनरल इंखबतार ने सभी सहयोगियों को संबोधित किया और प्रशिक्षण के सफल आयोजन के दौरान उनके द्वारा दिखाये गए जज्बे एवं पेशेवर रुख के लिये उनकी सराहना की।
  • उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अभ्यास आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त राष्ट्र से जुड़े विशेष परिवेश में संयुक्त परिचालन में काफी मददगार साबित होगा।
  • संयुक्त अभ्यास से एक-दूसरे की परिचालन क्षमता के संचालन के तौर तरीकों को समझने में मदद मिली है।

संबंधित लिंक भी देखे…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115232
http://idrw.org/archives/57617