राष्ट्रीय औद्योगिकी-शैक्षणिक मिशन

Launch of National Biopharma Mission

प्रश्न-30 जून, 2017 को केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने भारत में बायोफार्मास्युटिकल्स के विकास को गति देने हेतु अब तक के पहले राष्ट्रीय औद्योगिक-शैक्षणिक मिशन का औपचारिक शुभारंभ किया। यह मिशन किस नाम से शुरू किया गया?
(a) भारत में नवाचार (आई-1)
(b) भारत में नवाचार (आई-2)
(c) भारत में नवाचार (आई-3)
(d) भारत में नवाचार (आई-4)
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जून, 2017 को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, भू-विज्ञान, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भारत में बायोफार्मास्यूटिकल्स के विकास को गति देने हेतु पहले राष्ट्रीय औद्योगिकी-शैक्षणिक मिशन का नई दिल्ली में औपचारिक शुभारंभ किया।
  • इस मिशन को भारत में नवाचार (आई-3- Innovate in India : i3) नाम से शुरू किया गया।
  • इस कार्यक्रम में 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की राशि निवेशित होगी जिसमें 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर का विश्व बैंक ऋण मुहैया कराएगा।
  • इस राशि से उद्यमिता और स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक परितंत्र का निर्माण भी किया जाएगा।
  • यह मिशन जैव प्रौद्योगिकी विभाग के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायक परिषद (BIRAC) द्वारा संचालित होगा।

संबंधित लिंक
http://www.biospectrumindia.com/news/68/9168/national-biopharma-mission-innovate-in-india-i3-to-be-launched-by-government.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/science/national-biopharma-mission-launched/articleshow/59391921.cms
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166951
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65716