निर्वाचन आयोग का पहला मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान

Election Commission to Launch First Time Nationwide “Voter Registration Reminder” on Facebook

प्रश्न-निर्वाचन आयोग का पहला राष्ट्रव्यापी मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान किसी तिथि से शुरू हुआ?
(a) 1 जुलाई, 2017
(b) 2 जुलाई, 2017
(c) 5 जुलाई, 2017
(d) 6 जुलाई, 2017
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2017 को निर्वाचन आयोग ने पहला राष्ट्रव्यापी मतदाता पंजीकरण स्मरण अभियान शुरू किया।
  • अभियान हेतु निर्वाचन आयोग ने फेसबुक के साथ साझेदारी की है। जिस पर मतदान करने के योग्य लोगों के पास इस अभियान की अधिसूचना लोगों तक भेजी जाएगी।
  • इस अभियान के अंतर्गत छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण होगा।
  • फेसबुक पर ‘अभी पंजीकरण करें’ बटन पर क्लिक करके लोग राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल (www.nvsp.in) पर पहुंचेंगे जो उन्हें पंजीकरण की प्रक्रिया के माध्यम से निर्देशित करेगा।
  • याद दिलाने (स्मरण) का कार्य 13 भारतीय भाषाओं- अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बांग्ला, उर्दू, असमी, मराठी और उड़िया में किया जाएगा।
  • यह पहली बार है कि फेसबुक का उपयोग पूरे भारत में नए मतदाताओं के नामांकन के लिए किया जा रहा है।
  • ध्यातव्य है कि निर्वाचन आयोग का आदर्श वाक्य है- ‘कोई मतदाता नहीं छूटे’।
  • वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति हैं।

संबंधित लिंक
http://www.indiasamvad.co.in/top-stories/ec-to-launch-first-time-nationwide-voter-registration-remind-22828
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65705
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166928