राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के नए अध्यक्ष

Rajesh Shah appointed NIFT chief

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किसको राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया?
(a) चेतन चौहान
(b) डॉ. मनोज सोनी
(c) दीपक गुप्ता
(d) राजेश वी. शाह
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने राजेश वी. शाह को राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (NIFT) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 31 मार्च, 2019 तक रहेगा।
  • इस पद पर वह चेतन चौहान का स्थान लेंगे।
  • ज्ञातव्य है कि निफ्ट की स्थापना वर्ष 1986 में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तत्वावधान में की गई थी।
  • भारत की संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2006 के माध्यम से निफ्ट को अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों की भांति फैशन प्रौद्योगिकी में शिक्षा के विकास और अनुसंधान के लिए सांविधिक दर्जा प्रदान किया गया।
  • यह संस्थान अपने 16 केंद्रों जो नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, भुवनेश्वर, जोधपुर, कानगरा, श्रीनगर, गांधीनगर, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, रायबरेली, भोपाल, कुन्नूर, पटना और शिलांग में है, के माध्यम से फैशन शिक्षा को पूरे देश में पहुंचाने का अग्रगामी कार्य कर रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.nift.ac.in/theinstitute.html
http://indiatoday.intoday.in/story/govt-appoints-rajesh-shah-as-nift-chief/1/989578.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/rajesh-shah-appointed-chairman-of-nift/articleshow/59357830.cms