चीन का पहला अंतरिक्ष दूरबीन लांच

China Launches Its First X-ray Observatory

प्रश्न-हाल ही में चीन ने 2.5 टन वजनी हार्ड एक्स-रे मॉड्यूलेशन टेलिस्कोप को लांग मार्च-4 बी रॉकेट से गोबी रोगिस्तान में स्थित जिकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया। इस दूरबीन का क्या नाम रखा गया है?
(a) ट्रैपिस्ट-1
(b) इनसाइट
(c) क्लेस्ट्रान
(d) इनस्प्रिट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2017 को चीन ने 2.5 टन वजनी हार्ड एक्स-रे मॉड्यूलेशन टेलिस्कोप (HXMT) को लांग मार्च-4 बी (Long March-4B) रॉकेट से गोबी रेगिस्तान में स्थित जियुकुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया।
  • यह चीन द्वारा लांच किया गया पहला अंतरिक्ष दूरबीन है।
  • इस दूरबीन को इनसाइट भी कहा जाता है।
  • यह दूरबीन पृथ्वी से 550 किमी. की दूरी पर कक्षा में प्रेसित की गयी है।
  • इसके माध्यम से वैज्ञानिकों को ब्लैक होल के विकास और चुंबकीय क्षेत्र तथा पल्सर के भीतरी हिस्सों की जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

संबंधित लिंक
http://www.skyandtelescope.com/astronomy-news/china-launches-first-observatory-hxmt/
https://www.nasaspaceflight.com/2017/06/china-x-ray-telescope-long-march-4b/
http://www.sciencemag.org/news/2017/06/china-successfully-launches-x-ray-satellite
https://en.wikipedia.org/wiki/Hard_X-ray_Modulation_Telescope