सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के अंतिम प्रस्ताव को मंजूरी

Final raising of Sardar Sarovar Dam cleared by Narmada Control Authority

प्रश्न-हाल ही नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाकर कितने मीटर करने के अंतिम प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) 136.62 मीटर
(b) 136.65 मीटर
(c) 138.68 मीटर
(d) 140.48 मीटर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा गुजरात में सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के अंतिम प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत बांध के प्रवेश द्वारों की ऊंचाई कम की जाएगी और जलाशय में पानी की मात्रा में वृद्धि कर इसे पूर्ण जलाशय स्तर अर्थात 138.68 मीटर ईएल तथा ऊंचा उठाया जाएगा।
  • ध्यातव्य है कि पूर्व में 12 जून, 2014 को सरदार सरोवर बांध की ऊंचाई बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की गयी थी जिसके प्रारंभिक चरण में खंभों के निर्माण ओवरहेड ब्रिज और प्रवेश द्वारों की स्थापना हेतु अनुमति दी गई थी।
  • इस बांध के प्रवेश द्वारों की ऊंचाई में कमी से इसकी लाइव स्टोरेज क्षमता 5740 एमसीएम हो जाएगी जो पूर्व में 1565 एमसीएम थी।
  • इसमें 4175 एमसीएम (267 प्रतिशत) की वृद्धि होगी।
  • इससे स्वच्छ जल विद्युत उत्पादन वर्तमान 1300 मेगावॉट से ब़ढकर 1450 मेगावॉट हो जाएगा जिससे प्रतिवर्ष लगभग 1100 मिलियन यूनिट की वृद्धि होगी।
  • इस अतिरिक्त जल भंडार से लगभग 8 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित हो सकेगी तथा 1 करोड़ आबादी को सुनिश्चित पेयजल आपूर्ति होगी।
  • ध्यातव्य है कि इस सरदार सरोवर परियोजना से गुजरात और राजस्थान के सूखा प्रभावित क्षेत्रों और रेगिस्तानी क्षेत्रों की मुख्यतः पानी की आवश्यकता की मुख्य रूप से आपूर्ति होगी।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8806430_NCA-clears-final-raising-of-Sardar-Sarovar-Dam
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=165720
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65543