कालेधन से संबंधित सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु स्विट्जरलैंड की मंजूरी

Federal Council adopts dispatch on automatic exchange of information with 41 states and territories

प्रश्न-हाल ही में स्विट्जरलैंड की फेडरल काउंसिल ने 41 राज्यों एवं क्षेत्रों के साथ वित्तीय खाते की स्वतः जानकारी हेतु सहमति प्रदान की। इसके तहत आंकड़ों का आदान-प्रदान (पहले सेट) किस वर्ष से शुरू होगा?
(a) 2017
(b) 2018
(c) 2019
(d) 2020
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 जून, 2017 को स्विट्जरलैंड की फेडरल काउंसिल ने 41 राज्यों और क्षेत्रों के साथ वित्तीय खाते की स्वतः जानकारी हेतु सहमति प्रदान की।
  • ऐसी सूचना का क्रियान्वयन वर्ष 2018 से शुरू किए जाने की योजना है।
  • आंकड़ों के पहले सेट के आंकड़ों का आदान-प्रदान वर्ष 2019 से शुरू होगा।
  • फेडरल काउंसिल आंकड़ों के आदान-प्रदान से पूर्व से एक स्थिति रिपोर्ट तैयार करेगी, जिसे वर्ष 2019 की शरद ऋतु में तैयार करने की योजना है।
  • ध्यातव्य है कि स्विट्जरलैंड ने इस वर्ष सभी यूरोपीय संघ के सदस्य देशों सहित 38 राज्यों एवं क्षेत्रों के साथ वित्तीय खातों पर सूचना के स्वतः आदान-प्रदान की व्यवस्था को लागू किया है।
  • इन देशों के साथ स्विट्जरलैंड-वर्ष 2018 से आंकड़ों का आदान-प्रदान शुरू करेगा।

संबंधित लिंक
http://news.pwc.ch/34401/swiss-federal-council-adopts-dispatch-aeoi-41-jurisdictions/
https://www.eda.admin.ch/dea/en/home/aktuell/medienmitteilungen.html/content/dea/en/meta/news/2017/6/16/67079
https://www.admin.ch/gov/en/start/documentation/media-releases.msg-id-67079.html