मादक-द्रव्य दुरुप्रयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस

International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking, 26 June

प्रश्न-26 जून, 2017 को ‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) पहले बातचीत करो
(b) पहले सुनो- बच्चों और युवाओं को सुनना, उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिए पहला कदम है
(c) शिक्षा के माध्यम से मादक-द्रव्य को रोकना
(d) सामूहिक चर्चा के माध्यम से मादक-द्रव्य को रोकना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘मादक-द्रव्य दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस’ (International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘पहले सुनो-बच्चों और युवाओं को सुनना, उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित बनाने में मदद करने के लिए पहला कदम है’। (Listen First-Listening to children and youth is the first Step to help them grow healthy and safe) था।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 7 दिसंबर, 1987 को ‘26 जून’ को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • इसके तहत सरकारी, गैर-सरकारी स्तर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/drugabuseday/
https://www.unodc.org/unodc/en/press/releases/2017/June/statement-on-the-international-day-against-drug-abuse-and-illicit-trafficking.html