अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस

Day of the Seafarer 2017

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस’ (Day of The Seafarer) कब मनाया जाता है?
(a) 26 जून
(b) 25 जून
(c) 28 जून
(d) 27 जून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 जून, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय नाविक दिवस’ (Day of the Seafarer) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-Seafarers Matter है।
  • उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री संस्थान (IMO) ने वर्ष 2010 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री संस्थान संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी।
  • इसका मुख्यालय लंदन (UK) में है।

संबंधित लिंक
http://www.imo.org/en/About/Events/dayoftheseafarer/Pages/Day-of-the-Seafarer-2017.aspx
http://seafarerswelfare.org/news-and-media/latest-news/imo-announces-theme-for-day-of-the-seafarer-2017