राष्ट्रीय प्रेस दिवस

national press day 2019
प्रश्न-‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 7 नवंबर,
(b) 13 नवंबर
(c) 16 नवंबर
(d) 10 नवंबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 16 नवंबर, 2019 को देशभर में ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस’ (National Press Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1956 में प्रथम प्रेस आयोग ने देश में प्रेस स्वतंत्रता एवं पत्रकारिता में उच्च आदर्श स्थापित करने की सिफारिश की थी।
  • फलस्वरूप 4 जुलाई, 1966 को पहली बार स्वायत्त रूप से प्रेस परिषद की स्थापना हुई।
  • प्रेस परिषद द्वारा 10 नवंबर, 1966 को कार्य करना प्रारंभ किया गया। इसलिए 16 नवंबर को प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।
  • इस अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भारतीय प्रेस परिषद (PCI) द्वारा ‘उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार-2019’ प्रदान किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.nic.in/News?title=Today-is-National-Press-Day&id=374599

https://indianexpress.com/article/india/national-press-day-2019-media-can-criticise-but-should-guard-against-fake-news-says-prakash-javadekar-6122525/

http://presscouncil.nic.in/Content/29_3_History.aspx