11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, 2019

11th BRICS Summit
प्रश्न-13-14 नवंबर, 2019 के मध्य 11 वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) जोहांसबर्ग
(b) ब्रासीलिया
(c) नानजिंग
(d) सेंटपीटवर्ग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 13-14 नवंबर, 2019 के मध्य 11वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन’ (11th BRICS Summit), 2019 ब्राजीलिया, ब्राजील में संपन्न हुआ।
  • ब्राजील ने तीसरी बार इस सम्मेलन की मेजबानी की।
  • ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व वर्ष 2010 तथा 2014 यह सम्मेलन ब्राजील में आयोजित हो चुका है।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलासोनारों ने की।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘ब्रिक्स; नवोन्मेषी भविष्य के लिए आर्थिक विकास’’ (BRICS: Economic Growth for an Innovoative Future) था।
  • दो दिवसीय 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में मेजबान राष्ट्र ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स के सदस्य देशों ने व्यापार, नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और संस्कृतिक के क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
  • इस शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिक्स सदस्य देशों ने 73 बिंदुओं वाला ‘ब्रासिलिया घोषणा पत्र’ स्वीकार किया।
  • सम्मेलन में ब्राजील ने भारतीय नागरिकों को बीजा-मुक्त यात्रा सुविधा देने का फैसला किया।
  • गौरतलब है कि ब्रिक (BRIC) शब्द प्रयोग सर्वप्रथम गोल्डमैन साक्स द्वारा वर्ष 2001 में आगामी अर्ध शताब्दी में वैश्विक आर्थिक प्रवृत्तियों के अध्ययन के संदर्भ में अपने वैश्विक आर्थिक पत्र ‘द वर्ल्ड नीड्स बेटर इकोनॉमिक ब्रिक्स’ (The World Needs Better Economic BRICs) में किया था।
  • प्रारंभ में इस समूह में भारत, ब्राजील, रूस एवं चीन ही शामिल थे।
  • वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका को भी इस समूह में सम्मिलित करने पर सहमति बनी थी।
  • परिणाम स्वरूप दक्षिण अफ्रीका वर्ष 2011 में सान्या चीन में आयोजित तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुआ।
  • जिससे ब्रिक (BRIC) से ब्रिक्स (BRICS) बना।
  • ब्रिक्स पांच प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का समूह है जहां विश्व भर की लगभग 42  प्रतिशत आबादी रहती है, जहां विश्व का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) लगभग 22 प्रतिशत है।
  • उल्लेखनीय है कि 12वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में आयोजित होगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://mea.gov.in/Uploads/PublicationDocs/32042_Braslia_Declaration__1_.pdf