राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह

NPC celebrates National Productivity Week from February 12-18

प्रश्न-राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह का आयोजन कब से कब तक किया गया?
(a) 1-7 फरवरी, 2019
(b) 8-14 फरवरी, 2019
(c) 12-18 फरवरी, 2019
(d) 6-12 फरवरी, 2019
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 फरवरी, 2019 को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (National Productivity Council) द्वारा अपना 61वां स्थापना दिवस मनाया गया।
  • इस दिवस का थीम-‘उत्पादकता और स्थिरता के लिए चक्रिय अर्थव्यवस्था’ था।
  • एनपीसी अपनी स्थापना दिवस को उत्पाकदता दिवस के रूप मनाती है।
  • साथ ही 12-18 फरवरी, 2018 के मध्य राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह का आयोजन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग के तहत एक स्वायत्तशासी पंजीकृत सोसायटी है।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ficci.in/ficci-in-news-page.asp?nid=16565

http://www.npcindia.gov.in/wp-content/uploads/2018/11/Week-Brochiure.pdf