राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) पर स्मारक डाक टिकट

Postage stamp released to commemorate Revenue Intelligence Directorate
प्रश्न-राजस्व आसूचना निदेशालय का गठन कब हुआ था?
(a) दिसंबर, 1957
(b) दिसंबर, 1958
(c) दिसंबर, 1959
(d) दिसंबर, 1960
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 दिसंबर, 2019 को केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले की मंत्री निर्मला सीतारमण ने राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की विशिष्ट सेवा और गौरवशाली योगदान की स्मृति में एक डाक टिकट जारी किया।
  • ध्यातव्य है कि राजस्व आसूचना निदेशालय का गठन 4 दिसंबर, 1957 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के तहत एक शीर्ष आसूचना एजेंसी के रूप में किया गया था।
  • यह नारकोटिक्स, स्वर्ण, हथियार, वन्य जीव आदि से संबंधित तस्करी को रोकने का कार्य करती है।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.cxodaily.com/2019/12/27/postage-stamp-released-to-commemorate-revenue-intelligence-directorate/

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1597709