भारत में टिड्डियों की समस्या

Gujarat to tackle locust attack
प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में टिड्डियों (Locusts) की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 11 टीमें भेजी हैं?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हरियाणा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 26 दिसंबर, 2019 को केंद्र सरकार ने गुजरात राज्य में टिड्डियों की समस्या से निपटने के लिए 11 टीमें भेजी।
  • पाकिस्तान की सीमा से लगने वाले गुजरात राज्य के बनासकांठा, मेहसाणा, कुछ, पाटन और साबरकांठा में टिड्डियों की समस्या समाने आई है।
  • उक्त जिलों की सरसों, अरंडी, सौंफ, जीरा, कपास, आलू, गेहूं और जटेफा की फसलें इन टिड्डियों से प्रभावित हुई हैं।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/11-central-teams-sent-to-gujarat-to-tackle-locust-attack-119122600493_1.html

https://www.indiatoday.in/india/story/massive-locust-invasion-pakistan-centre-teams-gujarat-1631659-2019-12-26