महिला उपद्यमियों के लिए विंग (WING) कार्यक्रम

WING Program for Women Entrepreneurs in Telangana
प्रश्न-21 दिसंबर, 2019 को किस राज्य सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए विंग (WING) कार्यक्रम की शुरुआत की?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 21 दिसंबर, 2019 को तेलंगाना सरकार ने महिला उद्यमियों के लिए ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘उद्योग एवं आंतरिक व्यापार’ को बढ़ावा देने के लिए विभाग (DPIIT) के साथ मिलकर ‘विंग’ कार्यक्रम की शुरुआत की।
  • इसका उद्देश्य-प्रतिवर्ष देश में 7500 महिला उद्यमियों का समर्थन करना है।
  • तेलंगाना सरकार द्वारा पहले से संचालित कार्यक्रम ‘वी-हब’ (WE-HUB), विंग (WING) कार्यक्रम को लागू करने में  प्रमुख भूमिका निभाएगा।
  • ‘वी-हब’ (WE-HUB ) राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार-2020 के लिए राज्य में उत्कृष्ट महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को स्काउट करने के कार्य का नेतृत्व करेगा।
  • ‘वी-हब’ (WE-HUB) के विषय में
  • यह कार्यक्रम तेलंगाना सरकार द्वारा 8 मार्च, 2018 (अंतरराष्ट्रलीय महिला दिवस) को शुरू किया गया।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य-महिला उद्यमियों को सहयोग प्रदान करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://it.telangana.gov.in/we-hub-partners-with-startup-india-to-launch-wing-program-for-women-entrepreneurs-in-telangana/

https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/we-hub-partners-with-startup-india-dpiit-to-launch-program-for-women-entrepreneurs-in-telangana/articleshow/72902902.cms