राजस्थान ने नगरीय भूमि हक प्रमाणन विधेयक, 2016 पारित किया

Rajasthan Urban Land (Certification of Titles) Bills 2016

प्रश्न-किस राज्य ने नगरीय भूमि हक प्रमाणन विधेयक, 2016 पारित किया।
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) दिल्ली
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2016 को राजस्थान विधान सभा ने राजस्थान नगरीय भूमि (हक प्रमाणन ) विधेयक, 2016 पारित किया।
  • राजस्थान नगरीय भूमि (हक प्रमाणन) विधेयक पारित करने वाला देश का पहला राज्य हैं।
  • नगरपालिकाओं या राज्य विकास प्राधिकरणों द्वारा शासित शहरी क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासी राज्य सरकार को मामूली शुल्क का भुगतान कर अपने जमीन पर स्वामित्व का प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है।
  • राज्य सरकार इस कार्य के लिए  एक प्राधिकरण का गठन करेगी जिसका मुखिया भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी होगा।
  • यह जमीन मालिकों से सभी दस्तावेज प्राप्त करेगा तथा राज्य के रिकार्ड से इसका सत्यापन करेगा।
  • अधिकारी 2 वर्ष की अवधि के लिए अनन्तिम अस्थायी (Provusional) प्रमाणपत्र जारी करेगा, जिसकी गारंटी राज्य सरकार नहीं लेगी। अगर इस पर किसी प्रकार की कोई आपत्ति या विवाद पैदा नहीं होता है तब अधिकारी राज्य की गारंटी के साथ एक प्रमाण-पत्र और मानचित्र मालिक को जारी करेगा।
  • अभी इस प्रमाणपत्र को भूमि मालिकों के लिए स्वैच्छिक रखा गया है।
  • राज्य सरकार ने इस योजना में अधिक से अधिक से लोगों को शामिल करने के लिए आवेदन फीस भूमि मूल्य का 0.5 प्रतिशत रखा है। भूमि मूल्य का निर्धारण जिला स्तरीय समिति करेगी।
  • यह विधेयक भूमि मालिकों को पूर्व सूचना देकर भूमि सर्वेक्षण का आधार राज्य सरकार को प्रदान करती है।
  • विशेषज्ञों का मानना है कि विधेयक (जो कि भूमि मालिकों को स्पष्ट हक प्रमाणन देगा) से अदालतों में मुकदमों की संख्या कम हो जाएगी और शहरी इलाकों में गैर-कृषि भूमि की खरीद और बिक्री में होने वाली धोखाधड़ी में कमी आएगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्रीमती बसुंधरा राजे ने अपने दो वर्षीय कार्यकाल में श्रम एवं उद्योग सुधार के अनेक कार्य शुरू किए हैं। इन्होंने अनेक क्षेत्रों (Sectors) को लोक-निजी भागीदारी के लिए खोल दिया है। ऐसे में यह विधेयक औद्योगिक क्षेत्र में आने वाली भूमि संबंधी बाधाओं को आसान करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/rajasthan-becomes-the-first-state-in-india-to-clear-land-title-bill-116040800366_1.html
http://timesofindia.indiatimes.com/city/jaipur/New-Bill-will-give-clear-titles-to-urban-land-owners-Rajasthan-govt/articleshow/51750015.cms
http://rajassembly.nic.in/BillsPdf/Bill9-2016.pdf