युवा स्वाभिमान योजना

Yuva Swabhiman Yojana

प्रश्न-26 जनवरी, 2019 को किस राज्य में शहरी क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु युवा स्वाभिमान योजना की घोषणा की गई है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 जनवरी, 2019 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के युवाओं के लिए ‘युवा स्वाभिमान योजना’ की घोषणा की गयी।
  • इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में की गई।
  • इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से राज्य के शहरी क्षेत्रों में कमजोर वर्ग के युवाओं को रोजगार प्रदान करना है।
  • योजनांतर्गत 100 दिन तक का रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • 100 दिनों के रोजगार के अतिरिक्त सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jan/26/madhya-pradesh-scheme-assures-100-days-employment-per-year-to-ews-youths-1930420.html

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/jan/26/madhya-pradesh-scheme-assures-100-days-employment-per-year-to-ews-youths-1930420.html

http://www.uniindia.com/yuva-swabhiman-yojana-becomes-a-reality-in-mp/north/news/1492714.html