म्यांमार-यूएन में समझौता

Myanmar Signs MoU With UN Agencies

प्रश्न-हाल ही में म्यांमार और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के बीच समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया-
(a) म्यांमार को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु
(b) म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों की तैनाती हेतु
(c) म्यांमार में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु
(d) रोहिंग्या मुस्लिमों की वापसी हेतु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2018 को म्यांमार और संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के बीच रोहिंग्याओं की वापसी के संदर्भ में समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • यह समझौता म्यांमार में सुरक्षा बलों के अत्याचार के कारण देश छोड़कर चले गए 7 लाख रोहिंग्या मुस्लिमों की वापसी में मददगार होगा।
  • इस समझौते से बांग्लादेश में अस्थायी शिविरों में रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम वापसी कर सकते हैं।
  • इस समझौता-ज्ञापन के अंतर्गत दोनो पक्षों के मध्य सहयोग की रूपरेखा बनाने पर सहमति हुई।
  • जिसका उद्देश्य रोहिंग्या शरणार्थियों को स्वैच्छिक, सुरक्षित, सम्मानित और स्थायी वापसी हेतु स्थितियां निर्मित करना है।

संबंधित लिंक…
https://news.un.org/en/story/2018/06/1011491
https://www.rfa.org/english/news/myanmar/myanmar-signs-mou-with-un-agencies-on-repatriation-of-rohingya-refugees-06062018164116.html